हिमाचल प्रदेश के स्कूल के बच्चों के लिए जय राम सरकार का तोहफा।
मेरे प्यारे दोस्तों जैसा की आप लोग जानते है आज कल कोरोना काल चला हुआ है। मैं आशा करता हूँ की आप लोग सब स्वस्थ होंगे और अपने अपने घरों मे होंगे। हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्कूल के बच्चों के लिए बोहत अच्छी अच्छी स्कीमे निकाली हैं। इनमे से एक स्कीमे है अटल स्कूल वर्दी स्कीम। इस Atal Free School Vardi Scheme में हिमाचल प्रदेश के स्कूल के बच्चों को फ्री मे स्कूल की वर्दी और स्कूल बैग दिए जा रहे है।
हिमाचल सरकार ने अटल स्कूल वर्दी स्कीम में क्या किया :-
- इस Atal Free School Vardi Scheme की शुरुवात सन 2018 मे ही कर दी थी। इसके अन्तर्ग्रत कक्षा पहली से लेकर कक्षा बारवीं के बच्चों को फ्री मे स्कूल बैग और वर्दी दी जायेगी।
- सन 2018 से सन 2019 के बीच मे हिमाचल सरकार ने पहली से लेकर बाहरवीं कक्षा के 8,30,945 बच्चों को फ्री मे दो जोड़ी वर्दी दी थी। जिसमे 73 करोड़ 50 लाख रूपए का खर्च हुआ था।
- इसके इलावा हिमाचल सरकार ने कक्षा पहली ,छठी और नौहवीं के 256514 बच्चों को फ्री मे स्कूल बैग दिए है। हिमाचल सरकार का कहना है की वह हर साल सरकारी स्कूल के बच्चों को फ्री मे वर्दी और बैग देंगे।
अटल स्कूल वर्दी स्कीम :-
इस Atal Free School Vardi Scheme की शुरुवात हिमाचल प्रदेश के CM श्री जय राम ठाकुर जी ने धर्मशाला मे एक कैबिनेट मीटिंग के दौरान की थी। इससे अभी तक 8 लाख से ज़ादा स्कूली बच्चों को फायदा हुआ है। हिमाचल के हर बच्चे को एक जैसी ही यूनिफार्म मिलेगी। इस योजना के अंदर जो भी खर्चा होगा वह राज्य सरकार करेगी। इसका लाभ हिमाचल बोर्ड मे पड़ने वाले सरकारी स्कूल के बच्चों को होगा।
अटल स्कूल वर्दी स्कीम के फायदे :-
- अटल फ्री स्कूल वर्दी स्कीम से गरीब बच्चों को बोहत फायदा होगा उन्हें फ्री मे बैग और स्कूल की वर्दी मिलेगी।
- अभी भी हमारे हिमाचल मे बोहत से ऐसे बच्चे हैं जिनके पास स्कूल जाने के लिए स्कूल की वर्दी नहीं है उन बच्चों के लिए यह स्कीम है।
- इसमें बच्चों के माँ बाप के ऊपर बच्चों की पढाई का कोई खर्चा नहीं आएगा।
- गरीब और अमीर हर बच्चे के पास पहनने के लिए स्कूल की वर्दी होगी।
- इससे हर बचा एक जैसा लगेगा बच्चों मे कोई मतभेद नहीं होगा।
- इस स्कीम का नाम हमारे देश के पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपई जी के नाम पे रखा गया है। वह बच्चों से बोहत प्रेम करते थे।
अटल स्कूल वर्दी स्कीम का उदेश्य :-
- अटल फ्री स्कूल वर्दी स्कीम का उदेश्य बच्चों को पढाई के लिए प्रोत्साहित करना है।
- बोहत से ऐसे बच्चे है जो वर्दी न होने के कारण और गरीबी के कारण स्कूल छोड़ देते है।
- इस चीज़ को कम करने के लिए हिमाचल सरकार फ्री स्कूल बैग और फ्री स्कूल यूनिफार्म दे रही है।
- इस स्कीम का मकसद यह है की ज़ादा से ज़ादा बच्चे अपनी पढ़ी ढंग से करें और उन्हें उनकी पढाई मे कम बाधा आये।
- हिमाचल सरकार का कहना है की उनसे जो जो होगा वह वो बच्चों की पढाई के लिए करेगी।
- सरकार का उदेश्य हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बढ़ाना है।
अटल फ्री स्कूल वर्दी स्कीम मे कौन कौन अप्लाई कर सकता है :-
- अटल फ्री स्कूल वर्दी स्कीम मे हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूल मे पड़ने वाले बच्चे अप्लाई कर सकते है।
- इस स्कीम मे किसी भी धर्म किसी भी जाती के बच्चे अप्लाई कर सकते है।
- इसमें लड़का या लड़की दोनों को फ्री मे स्कूल वर्दी मिलेगी।
- बच्चा किसी भी राज्य का हो अगर वह हिमाचल के किसी सरकारी स्कूल मे पढ़ रहा हो तो उसे भी फ्री मे वर्दी मिलेगी।
- यह वर्दी पहली कक्षा से लेकर बारवीं कक्षा तक के बच्चों को मिलेगी।
इस स्कीम में कैसे अप्लाई करें :-
- इसमें अप्लाई करने के लिए आपको कहीं भी जाने की ज़रूरत नही। बच्चों का सारा डाटा हिमाचल सरकार के पास है। वह अपने हिसाब से बच्चों को स्कूल की वर्दी देंगे। आपको आपकी स्कूल की यूनिफार्म अपने ही स्कूल मे मिलेगी।
- अगर आपको इससे रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए तो आपको अपने निजी सरकारी स्कूल मे जाकर जानकारी मिल जायेगी। अगर बच्चों को इस साल 2020 मे वर्दी मिल गयी है तो उन्हें अब अगले साल 2021 मे नै वर्दी मिलेगी। और जिन्हे अभी तक कोई वर्दी नही मिली है तो वह अपने निजी सरकारी स्कूल में जाकर पता करें।