बिहार सरकार का राज्य के स्टूडेंट्स को तोहफा
बिहार सरकार द्वारा बोहत सी नयी स्कॉलरशिप्स शुरू की गयी है। इन स्कॉलरशिप्स से बिहार के अलग अलग स्टूडेंट्स को इसका बेनिफिट मिलेगा । बिहार मे जो स्टूडेंट्स SC और ESC से है उन्हें इसका बेनिफिट उठाने का मोका मिलेगा। इस स्कालरशिप स्कीम से बिहार के बोहत से स्टूडेंट्स को अच्छी नोकरी और अच्छी शिक्षा पाने का मौका मिलेगा। इस योजना से स्टूडेंट्स बिना लोन के अपनी आगे की पढाई बोहत मज़े से पूरी कर सकेंगे।
इम्पोर्टेन्ट डिटेल्स :-
नाम बिहार छात्रवृत्ति
किसने शुरू की बिहार सरकार
मकसद छात्रवृत्ति प्रदान करना
लाभार्थी बिहार राज्य में रहने वाले
आधिकारिक पोर्टल https:/scholarships.gov.in/
बिहार स्कॉलरशिप की सूची
BC – EBC के लिए Post metric स्कालरशिप।
ST और SC Post metric scholarship।
मुख्यमंत्री कन्या उथान योजना (Graduate।
CM कन्या (Intermediate।
मुख्यमंत्री मेधावृति योजना (Madhyamika +2)।
CM बॉय / गर्ल प्रोत्साहन स्कीम।
परीक्षा पूर्व ट्रेनिंग सेण्टर।
एग्जामिनेशन फी रैम्बुरसेमेन्ट।
CM Extremely backward class मेधावी योजना।
CM Backward Classes मेरिटोक्रेटी स्कीम।
BC – EBC के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप:-
Post-matric स्कालरशिप बिहार के उन स्टूडेंट्स के लिए है जो Backward class / Extremely backward class से है।
कोन कोन इस स्कॉलरशिप को भर सकते है :-
- स्टूडेंट बिहार का रहने वाला होना चाहिए और मैट्रिक के बाद की कक्षा में पढ़ रहा हो। स्टूडेंट एक रेकग्नासिएड पोस्ट -मैट्रिकुलेशन और पोस्ट-सेकेंडरी का पढ़ा हुआ हो ।
- स्टूडेंट बैकवर्ड क्लास और EBC केटेगरी का होना चाहिए। जो फ़ैमिली की सालाना इनकम है वह 1.5 लाख से ज़ादा नहीं होनी चाहिए।स्टूडेंट रेकग्नाइज़्ड संस्थान में पढ़ा हुआ हो।
- अगर किसी स्टूडेंट ने पहले स्कालरशिप ले ली है और कोर्स शुरू कर दिया है तो वह कोई और कोर्स के लिए स्कॉलरशिप नहीं ले पायेगा । एक फ़ैमिली के सिर्फ दो मेंबर्स ही इस स्कॉलरशिप का फ़ायदा उठा पाएंगे।
- अगर कोई स्टूडेंट पहले ही किसी और कॉलेज से स्कालरशिप ले रहा है तो वह इस स्कालरशिप को नहीं ले सकता ।अगर कोई स्टूडेंट पहले एक बार किसी कोर्स क लिए स्कालरशिप ले चूका है और फिर अगले कोर्स के लिए फिर से स्कॉलरशिप अप्लाई कर रहा है तो उसे यह स्कॉलर शिप नहीं मिलेगी यह स्कॉलरशिप सिर्फ एक टाइप के कोर्स के लिए एक ही बार मिलेगी। जैसे कोई डबल MA करना चाहता है तो उसे यह स्कालरशिप सिर्फ एक ही MA करने के लिए मिलेगी।
इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स:-
एजुकेशनल सर्टिफिकेट ।
कास्ट सर्टिफिकेट।
एड्रेस प्रूफ
अप्लाई कैसे करें :-
सबसे पहले वेबसाइट पे जाएँ । अपनी स्टेट को सेलेक्ट करें। उसके बाद अप्लाई करें और अप्लाई करने क बाद फॉर्म को भरे और जो ज़रूरी डाक्यूमेंट्स है उनको अपलोड कर के सबमिट कर दें।
ST – SC पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप:-
पोस्ट-मैट्रिक स्कालरशिप बिहार राज्य के जो SC और ST केटागरी के हैं उनके लिए है।
कोन कोन इसे भर सकते है:-
स्टूडेंट बिहार का रहने वाला होना चाहिए और मैट्रिक के बाद की कक्षा में पढ़ रहा हो। स्टूडेंट एक रेकग्नासिएड पोस्ट-मैट्रिकुलेशन और पोस्ट-सेकेंडरी का पढ़ा हुआ हो । स्टूडेंट SC / ST का होना चाहिए। जो फ़ैमिली की सालाना इनकम है वह 2.5 लाख से ज़ादा नहीं होनी चाहिए।स्टूडेंट रेकग्नाइज़्ड संस्थान में पढ़ा हुआ हो।
कीन्हे कितने पैसे मिलेंगे :-
कोर्स इंसेंटिव अमाउंट
10 + 2 /I.A / ISC / I.Com INR 2000 / –
BA / BSC / B.Com के बराबरी के कोर्स INR 5000 / –
Post Graduate or MA / MSC / MCOM के बराबरी के INR 5000 /-
ITI INR 5000 / –
B.TECH / MBBS/MDS / LLB INR 15000 / –
इंसेंटिव अमाउंट:-
ग्रुप | कोर्स | हॉस्टलर | डे स्कॉलर |
---|---|---|---|
Group 1 | Degree और PG in Medicine -PGD Management की अलग ब्रान्चेस में -CA / ICWA / CS / ICFA -MPhil,Ph.D. और पोस्ट-डॉक्टरल प्रोग्राम -LLM | 1200 | 550 |
Group 2 | PG Cources I / MSC /M.Com / M.Ed / M (फार्मा) | 820 | 530 |
group 3 | BBA/BA / BSC / B.com इन्ही की तरह कोर्स | 570 | 300 |
Group 4 | Post-Metric स्तर के गैर-डिग्री पाठ्यक्रम / पॉलिटेक्निक में 3साल का डिप्लोमा | 380 | 230 |
इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स :-
इनकम प्रूफ
अधिवास प्रमाण पत्र
बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
आधार कार्ड।
पाठ्यक्रम की प्राप्ति
पासपोर्ट साइज फोटो
एजुकेशनल सर्टिफिकेट
कास्ट सर्टिफिकेट
एड्रेस प्रूफ
आवेदन की प्रक्रिया :-
- सबसे पहले वेबसाइट पे जाएँ ।
- अपनी स्टेट को सेलेक्ट करें।
- उसके बाद अप्लाई करें और अप्लाई करने क बाद फॉर्म को भरे और जो ज़रूरी डाक्यूमेंट्स है उनको अपलोड कर के सबमिट कर दें।
CM कन्या उत्थान स्कीम (ग्रेजुएट ) :-
यह स्कॉलरशिप सिर्फ बिहार मे रहने वाली छात्रा को ही मिलेगी और वह बिहार की ही निवासी होनी चाहिए। यह स्कीम बिहार की लड़कियों क लिए बोहत अछि स्कीम है। इस स्कीम के तहत हर एक छात्रा को हर साल 25000 रुपये दिए जाएंगे।
इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स:-
इनकम प्रूफ
अधिवास प्रमाण पत्र
बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
आधार कार्ड।
पाठ्यक्रम की प्राप्ति
पासपोर्ट साइज फोटो
एजुकेशनल सर्टिफिकेट
कास्ट सर्टिफिकेट
एड्रेस प्रूफ
कोन कोन एलिजिबिल है:-
कैंडिडेट बिहार की रहने वाली होनी चाहिए। कैंडिडेट एक लड़की होनी चाहिएऔर ग्रेजुएट होनी चाहिए
रेगेस्ट्रेशन कैसे करें:-
- सरकारी वेबसाइट खोलें अपना डाटा भरें।
- अपना डाटा भरने के बाद रजिस्टर करें।
- जब आपकी रेगिस्टरी पूरी हो जाए उसके बाद आप सरकारी वेबसाइट पे जा के अपना यूजर नाम और पासवर्ड भर के स्कालरशिप के लिए अप्लाई कर सकते है।
- एप्लीकेशन ऑप्शन पर क्लिक कर के आप स्कालरशिप स्कीम को अप्लाई कर पाएंगे।
आवेदन की स्थिति:-
एप्लिकेशन स्टेटस पर क्लिक करें। उधर जो जो इनफार्मेशन पूछी है उसे भरें और फिर उसके बाद सर्च को दबाएं।
CM कन्या इंटरमीडिएट स्कीम :-
CM इंटरमीडिएट स्कीम मे बिहार की हर एक unmarried छात्रा को 10000 रुपये का इंसेंटिव मिलेगा। ।
इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स :-
इनकम प्रूफ
अधिवास प्रमाण पत्र
बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
आधार कार्ड।
पाठ्यक्रम की प्राप्ति
पासपोर्ट साइज फोटो
एजुकेशनल सर्टिफिकेट
कास्ट सर्टिफिकेट
एड्रेस प्रूफ
रेगेस्ट्रेशन कैसे करें:-
- सरकारी वेबसाइट खोलें अपनी इनफार्मेशन भरें ।
- अपना डाटा भरने के बाद रजिस्टर करें।
- जब आपकी रेगिस्टरी पूरी हो जाए उसके बाद आप सरकारी वेबसाइट पे जा के अपना यूजर नाम और पासवर्ड भर के स्कालरशिप के लिए अप्लाई कर सकते है।
- एप्लीकेशन ऑप्शन पर क्लिक कर के आप स्कालरशिप स्कीम को अप्लाई कर पाएंगे।
CM मेधा वृत्ति योजना (मध्यमिका +2) :-
यह स्कीम सिर्फ SC / ST केटेगरी मैं आने वाले स्टूडेंट्स के लिए है।
इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स :-
इनकम प्रूफ
अधिवास प्रमाण पत्र
बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
आधार कार्ड।
पाठ्यक्रम की प्राप्ति
पासपोर्ट साइज फोटो
एजुकेशनल सर्टिफिकेट
कास्ट सर्टिफिकेट
एड्रेस प्रूफ
रेगेस्ट्रेशन कैसे करें :-
सरकारी वेबसाइट खोलें अपनी इनफार्मेशन भरें । अपना डाटा भरने के बाद रजिस्टर करें। जब आपकी रेगिस्टरी पूरी हो जाए उसके बाद आप सरकारी वेबसाइट पे जा के अपना यूजर नाम और पासवर्ड भर के स्कालरशिप के लिए अप्लाई कर सकते है। एप्लीकेशन ऑप्शन पर क्लिक कर के आप स्कालरशिप स्कीम को अप्लाई कर पाएंगे।
CM बालक / बालिका प्रोत्साहन स्कीम :-
बिहार स्टेट का रहने वाला होना चाहिए। छात्र बैकवर्ड क्लास की श्रेणी से संबंधित होना चाहिए।सालाना फॅमिली इनकम 1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए । स्टूडेंट वैलिड स्टेट या सेण्टर से रेकोग्निसद कॉलेज से पड़ा हुआ होना चाहिए।
इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स :-
इनकम प्रूफ
अधिवास प्रमाण पत्र
बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
आधार कार्ड।
पाठ्यक्रम की प्राप्ति
पासपोर्ट साइज फोटो
एजुकेशनल सर्टिफिकेट
कास्ट सर्टिफिकेट
एड्रेस प्रूफ
रेगेस्ट्रेशन कैसे करें :-
जैसे ऊपर वाली योजना मे पंजीकरण किया है वैसे ही यहां करे।
प्रशिक्षण केंद्र:-
सरकार ने BC या OBC छात्रों के लिए फ्री मे ट्रेनिंग इंस्टीटूट्स खोले हैं। जो भी छात्र सरकारी एग्जाम की तयारी कर रहा है वो उधर बिना पैसे के फ्री मैं ट्रेनिंग सेण्टर मे ट्रेनिंग ले सकते है। उधर उन्हें यह बताया जाएगा की एक्साम्स मे कैसे सवाल आते है।
कॉलेज लिस्ट :-
- पटना विश्वविद्यालय, पटना (साइंस कॉलेज)।
- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा।
- तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर।
- जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा।
- मगध विश्वविद्यालय, बोधगया, गया।
- बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर।
- वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा (भोजपुर)।
- न्यू कैम्पस, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा।
- एम। एल। टी। कॉलेज, सहरसा।
- पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया।
- राम कृष्ण कॉलेज, मधुबनी।
- आर। डी। और डी। जे। कॉलेज, मुंगेर।
- जमुनी लाल कॉलेज, हाजीपुर।
- एम। एस। कॉलेज, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी)।
- एम। जे। के। कॉलेज, पश्चिम चंपारण (बेतिया)।
- एस। पी। जैन कॉलेज, सासाराम (रोहतास)।
- एस। बी। पी। कॉलेज, भभुआ (कैमूर)।
- एम। बी। कॉलेज, बक्सर।
- मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज।
- अररिया कॉलेज, अररिया।
- के के एस कॉलेज, लखीसराय।
- नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ, नालंदा।
- श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज, सीतामढ़ी।
- भारत सेवक समाज महाविद्यालय, सुपौल।
- जे आर एस कॉलेज, सीवान।
- रामाधीन कॉलेज, शेखपुरा।
- वी। एम। इंटर कॉलेज, गोपालगंज।
- एस ए एकलव्य कॉलेज, जमुई।
परीक्षा शुल्क प्रतिपूर्ति
इस स्कीम मैं ,BC या EBC के स्टूडेंट्स को परीक्षा की फीस स्कूल परीक्षा समिति देती है।
CM ज्यादा पिछड़ा वर्ग मेधावी योजना
इस स्कीम मे स्टूडेंट्स जो EBC केटेगरी मे है। उन्हें उनके एकेडेमिक्स मे अछि परफॉरमेंस के लिए उन्हें 10000 / – रुपये की राशि दी जायेगी। यह उन्ही होनहार बच्चों को मिलेगी जिन्होंने अपनी 10th फर्स्ट क्लास नंबर्स से पास की है। इस योजना का एक ही मकसद है की बच्चों को आगे बढ़ने और पड़ने के लिए थोड़ा प्रोत्साहन मिले।
CM पिछड़ा वर्ग मेरिटोरियम योजना
इस स्कीम मे स्टूडेंट्स जो BC केटेगरी मे है। उन्हें उनके अच्छे नंबर लेने के लिए और एकेडेमिक्स मे अछि परफॉरमेंस के लिए उन्हें 10000 / – रुपये की राशि दी जायेगी। यह उन्ही होनहार बच्चों को मिलेगी जिन्होंने अपनी 10 वीं प्रथम श्रेणी से पास की है। इस योजना का एक ही मकसद है की बच्चों को आगे बढ़ने और पड़ने के लिए थोड़ा प्रोत्साहन मिले।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
BIHAR के रहनेवाले जो BC केटागरी के हैं।10 वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी मे टॉप किया होना चाहिए । फॅमिली इनकम 1.5 लाख से कम होनी चाहिए।
एक देश एक राशन कार्ड योजना | One Nation One Ration Card Scheme
वृद्ध पेंशन योजना बिहार 2020-2021 | SSPMIS pension payment Status Bihar