ट्रैफिक नियमो का उलंगन करने वालों अब सुधर जाओ सरकार ने लिए नए फैसले।
मेरे प्यारे देश वासियों मैं आशा करता हूँ की आप सब लोग स्वस्थ होंगे और अपने अपने घरों में होंगे। जैसा की आप लोग जानते है आजकल कोरोना काल चला हुआ है इससे हर किसी को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब हम सब को कोरोना का सामना डट कर करना पड़ेगा और इससे हमें डरना नहीं है। आज मैं आपको नए ट्रैफिक नियमों के बारे मैं बताने जा रहा हूँ। Motor Vehicle Act की शुरुवात 1 सितम्बर 2019 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मैं शुरू कर दिया है। इस नए Motor Vehicle Act से लोगो मैं जागरूकता आएगी और एक्सीडेंट्स में भी कमी आएगी।
केंद्र सरकार का क्या कहना है मोटर व्हीकल एक्ट 2020 के बारे मैं :-
केंद्र सरकार का कहना है की नए Motor Vehicle Act के आ जाने से लोग लोग और अनुशाषित हो जाएंगे। सरकार ने ट्रैफिक नियमों का उलंगन करने वालो के लिए एक इलाज ढूंड लिया है। सरकार का कहना है की अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जो जुरमाना लगेगा वह पहले के मुकाबले कई गुना ज़ादा होगा। इस नए Motor Vehicle Act के तहत टोटल इंजन कैपेसिटी से अगर गाडी का इंजन कम हुआ तो कार निर्माता कंपनी पर 500 करोड़ तक का जुर्माना लगेगा। सरकार ने धरा 177 मैं बोहत से नए बदलाव किये है।
मोटर व्हीकल एक्ट 2020 नयी उपडेटस :-
सरकार ने Motor Vehicle Act मैं बोहत से नए बदलाव किये है।
- पहले आपको ट्रैफिक नीलम का उल्लंगन करने पर सब से कम 100 रुपए जुरमाना देना पड़ता था अब वह बड़ा कर 500 रुपए कर दिया है।
- अगर कोई नाबालिग गाडी चलता पकड़ा गया तो उसके पिता को 25000 रुपए जुर्माना देना पड़ेगा और गाड़ी की रिजिस्ट्रशन को कैंसिल कर दिया जाएगा।
- अगर नाबालिग से कोई एक्सीडेंट हो जाता है या वो किसी को घायल कर देता है तो उसके माता पिता पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
- तेज़ रफ़्तार गाडी चलने वालो पर 2000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक का जुर्माना लगेगा।
- सरकार का कहना है की नए मोटर वेचीले एक्ट के तहत नियमों का उलंघन करने वालो सेअब 1 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला जाएगा।
- जो लोग ट्रैफिक लाइट्स को तोड़ते है या जिनके पास लाइसेंस नहीं होता या जो लोग गाडी चलाते समय मोबाइल फ़ोन पर बात करते है उन लोगो से ज़ादा से ज़ादा जुर्माना वसूला जाएगा।
- गलत डायरेक्शन में गाड़ी चलने पर और गलत टर्न लेने पर भी ज़ादा से ज़ादा जुर्माना वसूला जाएगा।
- ड्रिंक ड्राइविंग वालो को सीधा कोर्ट में पेश किया जाएगा वहां जज बताएगा की क्या सज़ा होगी ज़ादा से ज़ादा 6 महीना और जुर्माना वो भी जज महोदय ही बताएंगे।
ऍम परिवहन / डिग्री लाकर :-
अब आपको अपनी गाड़ी के कागज़ अपने साथ कहीं भी ले जाने की ज़रूरत नहीं। सरकार का कहना है की आप सरकारी मोबाइल एप्लीकेशन मे भी अपने सारे डाक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी डाल सकते है। जैसे की आप डिग्री लाकर या ऍम परिवहन एप्लीकेशन मे अपने ड्राइविंग लाइसेंस ,गाड़ी की इंशोरेंस ,गाड़ी की आरसी ,पोलुशन कार्ड इन सबको इस एप्लीकेशन मे रख सकते हैं।
इम्पोर्टेन्ट डिटेल्स :-
- नाम – – – – – मोटर व्हीकल एक्ट 2020
- किसने शुरू किया – – – – – केंद्र सरकार
- कब शुरू किया – – – – – 1 सितम्बर 2019
- उदेश्य – – – – – नए ट्रैफिक रूल्स को लागू करना
- इससे किस्से फायदा होगा – – – – – भारत देश के नागरिको को
- इससे क्या फायदा होगा – – – – – एक्सीडेंट्स काम होंगे और लोग ट्रैफिक नियमो का पालन करेंगे
मोटर व्हीकल एक्ट का मकसद :-
- इसका मकसद सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है।
- बोहत से ऐसे लोग है जो ट्रैफिक नियमो का पालन नहीं करते है इस एक्ट के लगने से वह अब ढंग से ट्रैफिक नियमो का पालन करेंगे।
- इसका मकसद लोगों मे ड्राइविंग करते वक़्त अनुशासन लाना है।
- कई लोग लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं उनकी वजह से बोहत से एक्सीडेंट होते हैं।
- इसका मकसद इन्ही एक्सीडेंट्स की दरों मे कमी करना है और लोगों मे ट्रैफिक नियमो को मानने का डर पैदा करना है।
मोटर व्हीकल एक्ट के फायदे :-
- इससे हमारे देश मे एक्सीडेंट्स कम हो जाएंगे।
- इस एक्ट से लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करने लगेंगे।
- इससे पुलिस का काम भी आसान हो गया है।
- लोग ड्राइविंग के लिए और भी ज़ादा अनुशाषित हो जाएंगे।
- पुलिस के कामों मे पारदर्शिता आएगी।
नए नियम और नए जुर्माने कुछ इस प्रकार है :-
- दोष / अपराध पुराने जुर्माने के रुपए नए जुर्माने के रुपए
- 177 नार्मल 100 रूपये 500 रूपये
- 177A रेड लाइट 100 रूपये 1000 रूपये
- 179 अथॉरिटी नियम तोड़ने के लिए 500 रूपये 2000रूपये
- लर्निंग लाइसेंस के साथ अकेले 180 1000रूपये 5000 रूपये
- 18 साल से कम उम्र वाले 182 500 रूपये 10000 रूपये
- बिना लाइसेंस 181 500रूपये 5000 रूपय
- badi गाड़ी चलना 182B 1000 रूपये 5000 – 10000 रूपये
- ओवर स्पीड 183 400 रूपये 2000 रूपये
- खराब तरीके से गाडी चलाना 184 1000 रूपये 5000 रूपये
- ड्रिंग एंड ड्राइव 185 2000रूपये 10000 रूपये
- रेसिंग करना 189 500 रूपये 5000 रूपये
- ओवर लोडिंग 194 2 हज़ार रूपये से 2 हज़ार रूपये से
10000 रूपये प्रति टन 20 हज़ार रूपये प्रति टन - बिना सीट बेल्ट 194B 100 रूपये 1000 रूपये
- बिना पर्मिट बड़ी गाड़ी चलाना 192A 5 हज़ार रूपये 10 हज़ार रूपये
- ट्रैफिक नियमों को तोडना 193 5000 रुपए 25 हज़ार से 1 लाख रूपये
- ओवर लोडिंग 194A 1000 रूपये प्रति पेसेंजर
- टू व्हीलर ओवर लोडिंग 100 रूपये 2 हज़ार रूपये और तीन महीने तक लाइसेंस रद्द
- विथाउट हेलमेट 100 रूपये 1000 रूपये और तीन महीने तक लाइसेंस रद्द
- एमरजेंसी व्हीकल को रास्ता न देने पर 194E 0 रूपये 10000 रूपये
- विथाउट इंशोरेंस 196 1000 रूपये 2000 रूपये
- पुलिस वालों के पास अधिकार 206,183,184,185,189,190,194c,194D 194E के तहत ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया जायेगा।
प्रधानमंत्री कुसुम योजना 2020। PM Kusum Yojana। Free Solar Pannel
मिशन कर्मयोगी योजना 2020। Mission Karamyogi Yojana I-GOT |