रेहड़ी वालों ,फेरी वालों और पटरी वालों के लिए सरकार का तोहफा :-
- PM स्वानिधि स्कीम हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी ने 1 जून 2020 को लागू कर दी है।
- इस योजना मे हमारे देश के जो लोग रेहड़ी पे और जो सड़क पे या पैदल चल के अपना सामन बेचते है उन सब को केंद्र सरकार की तरफ से 10000 रुपए लोन के रूप मे मिलेंगे।
- लोन को भरने के लिए 12 महिनो का टाइम दिया जाएगा इस योजना से हमारे देश के गरीब कारोबारियों को बोहत फायदा होगा।
- इसमे आप सरकारी वेबसाइट पे जाके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो।
इम्पोर्ट इनफार्मेशन :-
- स्कीम – – – – – प्रधानमंत्री स्वानिधि स्कीम 2020
- फायदा किसे होगा – – – – – रेहड़ी वाले, फेरी वाले , पटरी वालों को
- कब शुरू की – – – – – 1 जून 2020
- किसने शुरू की – – – – – केंद्र सरकार
- कितना इंसेंटिव मिलेगा – – – – – 10000 रुपए
- सरकारी वेबसाइट – – – – – https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/
इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स :-
- आधार कार्ड
- ID प्रूफ
- फोटो (पासपोर्ट साइज)
- वेंडर ID कार्ड
इस स्कीम का उद्देश्य :-
- इस योजना को केंद्र सरकार ने शुरू करके हमारे देश के गरीब वय्पारिओं की बोहत मदद की है।
- कोरोना काल मे बोहत से हमारे रेहड़ी वाले और फेरी वाले है जो नया सामन खरीदने के लिए इधर उधर भटक रहे है लोन मांग रहे है।
- उनलोगों के लिए सरकार 10000 रुपए लोन दे रही है। इस लॉन मे रेट ऑफ़ इंटरेस्ट बोहत कम है।
इस स्कीम के फायदे :-
- इस स्कीम से बोहत से गरीब व्यपारियों को मदद मिलेगी।
- सरकार इन 10000 पे इंटरेस्ट बोहत कम ले रही है।
- आप घर बैठे इस स्कीम मे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
- हर धरम हर जाती के गरीब रेहड़ी वाले, फेरी वाले, और पटरी वाले लोग इस लोन को ले सकते है।
- अगर आपने लोन पुरे टाइम पे वापिस कर दिया जैसे 12 महीनो मे भर दिया तो अगली बार आपको इस से ज़ादा का लोन मिल सकता है।इसमें 7% की सब्सिड़ी सरकार देगी जिससे आपको और भी फायदा होगा लोन चुकाने मे।
इस स्कीम से किसे फायदा होगा :-
- इस स्कीम से बोहत से लोगों को फायदा होगा जैसे छोटे दुकानदार (स्ट्रीट वेंडिंग ) रेहड़ी वाले, सब्ज़ी वाले,पान वाले, फ्रूट वाले, चाय पकोड़े वाले ,किरयाने की दूकान वाले कपडे वाले ,नाइ की दूकान ,मोची की दूकान ,चौमिन और मोमो की दूकान इत्यादि।
अप्लाई कैसे करें :-
इस स्कीम मे रिजस्टर करने के लिए आपको सरकारी वेबसाइट पे जाना होगा। जैसे ही आप सरकारी वेबसाइट को खोलेंगे आपके सामने एक वेब पेज खुल जाएगा उसमे आपको अप्लाई फॉर लोन (LOAN) का ऑप्शन दिखेगा।
आपको उस ऑप्शन पे क्लिक कर के उसे खोलना है।जैसे ही आप उस ऑप्शन को खोलेंगे आपके सामने एक नया वेबपेज खुल जाएगा। उसमे आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा।
जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर भर देंगे वैसे ही आपके नंबर पर एक OTP आएगा और स्क्रीन पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा।
उस वेबपेज मे आपको अपने फ़ोन नंबर पे आया OTP भरना होगा और वेरीफी पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा। उस पेज मे आपको वेंडर कटागरी सेलेक्ट करनी होगी और वेंडर का रिफरेन्स नंबर डालना होगा।
अछि तरह पड़ के सही विकलप चुने। जैसे मैंने तीसरा विकल्प चुना और नेक्स्ट कर दिया मेरे सामने एक और वेबपेज खुल जाएगा उस पेज मे मुझे आधार नंबर डालना होगा। आधार नंबर डालने के बाद वेरीफाई पर क्लिक करना होगा। सबसे बड़ी बात जिन लोगों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं होगा उन्हें लोन नहीं मिलेगा। वेरीफाई करने के बाद आधार कार्ड की तरफ से एक OTP रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे आएगा।
वो OTP आपको भरना होगा और वेरीफाई करना होगा।वेरीफाई करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा उस पेज पे एक फॉर्म होगा और आपका एप्लीकेशन नंबर होगा।उस एप्लीकेशन नंबर को कहीं संभाल के लिख ले और फॉर्म को अच्छी तरह भरें।
फॉर्म ऐसे भरें:-
फॉर्म मे आपको फॅमिली मेंबर का नाम भी लिखना पड़ेगा, आधार कार्ड डिटेल, लोकल एरिया जिधर रेहड़ी लगाते हो, किस काम के लिए लोन चाहिए ,सालाना कमाई, आस पास काम करने वाले लोगों का नाम डिटेल्स,पता और अपनी बैंक डिटेल्स इतयादि भरना पड़ेगा फॉर्म भरने के बाद उसे सबमिट कर दें।
- सबमिट करने के बाद एक और छोटा सा फॉर्म खुल जाता है उसमे आपको जाड़क कुछ नई भरना है।
- उसमे आपको यह भरना होगा की आप किसी भी वेंडर से लोन लेना चाहते है या सिर्फ किसी एक ही से जिसे आपने सेलेक्ट किया हो।
- या आप लिस्ट मे दिए गए किसी भी बैंक को सेलेक्ट कर के उसमे लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- सब कुछ करने के बाद आप फॉर्म को सबमिट कर दें।
- अब आपकी लोन की अर्ज़ी सरकार के पास पहुँच गयी है।
- अब सरकार अपने हिसाब से कभी भी आके आपको चेक कर सकती है आपसे मिल सकती है और सब कुछ देख के आपको लोन दिया जाएगा।