पंजाब के स्टूडेंट्स के लिए पंजाब सरकार का तोहफा।
- मेरे प्यारे देशवासियों जैसा की आप लोग जानते है आजकल का समय बोहत आर्थिक मंदी वाला है।
- इस कोरोना काल मे स्कूल बंद पड़े है इससे बच्चों की पढाई मे बोहत फरक पढ़ रहा है।
- स्कूल बंद होने से बच्चों को पड़ने मे बोहत दिकतें आ रही है आजकल बच्चों की सारी पढाई ऑनलाइन हो गयी है।
- मोबाइल फ़ोन के ज़रिये वह अपनी पढाई ढंग से कर पाएंगे और अपने डाउट टीचर्स को पूछ पाएंगे।
- Punjab Free Smartphone Scheme की घोषणा हमारे पंजाब के मुख्य मंत्री श्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह जी ने अपने इलेक्शन मे खड़े होने से पहले ही कर दी थी।
- अब जब वह पंजाब के CM बन चुके हैं तो इन्होने Punjab Free Smartphone Scheme की शुरुवात कर दी हैं सबसे पहले यह मोबाइल फ़ोन लड़कियों को दिए जाएंगे।
- अभी तक 50 हज़ार लड़कियों को यह मोबाइल फ़ोन दिए जा चुके हैं।
- धीरे धीरे यह स्मार्ट फ़ोन बाकी कक्षाओं के बच्चों को भी दिए जाएंगे।
- सबसे पहले यह फ़ोन बारवी के बच्चों को मिलेंगे। जैसे ही फ़ोन सब लड़कियों को मिल जाएंगे उसके बाद लड़कों को मिलना शुरू होंगे।
पंजाब फ्री स्मार्टफोन स्कीम मे सरकार क्या क्या कर रही हैं :-
- सरकार का लक्ष्य हैं की हर बचा जो 10th ,11th, और 12th मे पड़ता हैं उसे एक एक स्मार्टफोन दिया जाए ताके वह इस कोरोना काल मे अपनी पढाई ढंग से कर सके।
- पंजाब सरकार ने भारत देश की ही एक स्मार्टफोन कंपनी लावा को चुना हैं।
- हर बच्चे को एक जैसा ही स्मार्टफोन मिलेगा उस फ़ोन का नाम हैं लावा Z61।
- इस फ़ोन मे 2 gb RAM होगी और इसकी स्टोरेज 16 gb होगी। इस स्कीम के प्रथम भाग मे पहले लड़कियों को चुना गया हैं और 50 हज़ार लड़कियों को फ़ोन मिल भी चुके हैं।
- स्कीम के दूसरे भाग में दसवीं ,ग्यारवी और बारवी के हर छात्र को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
- Punjab Free Smartphone Scheme को पंजाब ने अपने बजट मे भी मिला दिया है।
- इसमें पंजाब सरकार 92 करोड़ खर्चा करेगी और लगभग 1 लाख 70 हज़ार से ज़ादा बच्चों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
पंजाब फ्री स्मार्टफोन स्कीम के फायदे :-
- इससे सबसे बड़ा यह फायदा यह है की इस कोरोना काल मे बच्चों की पढाई मे कोई बाधा नहीं आएगी।
- अब बच्चे ऑनलाइन और भी बहुत से स्टडी मटेरियल देख पाएंगे और उधर से पढ़ पाएंगे।
- इसका सीधा फायदा गरीब परिवार के बच्चों को होगा।
- पंजाब सरकार बच्चों को 1 साल तक मुफ्त कॉल करने का प्लान देगी और 12 GB डाटा 1 साल के लिए मिलेगा।
- इस स्कीम का फायदा सरकारी स्कूल मे पड़ने वाले गरीब बच्चों को होगा।
- स्कूल बंद होने के कारण कई बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं था तो उन्हें अपनी पढाई मे काफी दिकत आ रही थी पर अब सरकार से फ्री स्मार्ट फ़ोन पा कर वह आराम से अपनी ऑनलाइन क्लासेज ले पाएंगे।
स्कीम का मकसद :-
- इस स्कीम का मकसद हमारे पंजाब के बच्चों को डिजिटल एक्सेस प्रदान करना हैं।
- पंजाब फ्री स्मार्टफोन स्कीम का एक ही मकसद है की हमारे पंजाब के बच्चों की पढाई मे कोई भी परेशानी ना आये।
- फ्री मे मोबाइल फ़ोन पा के बच्चे ऑनलाइन तरीके से और भी बोहत से स्टडी मटेरियल देख सकते है।
- पिछले वर्षो के कोस्चन पेपर ऑनलाइन देख सकते है उन्हें सोल्वे कर सकते है।
- आज कल ऑनलाइन यूट्यूब पर भी बोहत सी ऐसी पढाई की ऐसी वीडियोस है जिन्हे देख कर बच्चे पढ़ सकते हैं।
- इस स्कीम का मकसद हमारे पंजाब के गरीब बच्चों को मोबाइल फ़ोन देना हैं ताकि वह इस कोरोना काल मे अपनी ऑनलाइन क्लासेज ले पाएं।
इम्पोर्टेन्ट डिटेल्स :-
स्कीम का नाम – – – – पंजाब फ्री स्मार्टफोन स्कीम 2020
किन्होंने शुरू की – – – – पंजाब के CM श्री केप्टिन अमरिंदर सिंह जी ने
कब शुरू की – – – – 12 अगस्त सन 2020
किसे फायदा होगा – – – – स्कूल मे पड़ने वाले पंजाब के स्टूडेंट्स को
कोनसा मोबाइल मिलेगा – – – – लावा Z61
अप्लाई किधर करें – – – – अपने अपने सरकारी स्कूलों मे।
पंजाब बोर्ड के बारवीं के लाभार्थी बच्चे – – – – 1,74,015
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया :-
- मोबाइल फ़ोन के लिए अप्लाई करने वाला या वाली पंजाब का ही रहने वाला होनी चाहिए ।
- अप्लाई करने वाला पंजाब बोर्ड मे ही पढ़ रहा हो।
- पंजाब फ्री स्मार्टफोन स्कीम मे अप्लाई करने वाला कोई भी हो सकता हैं लड़का या लड़की।
- इसमें किसी भी धर्म और किसी भी जाती के बच्चे अप्लाई कर सकते हैं।
- इसमें दसवीं ,ग्यारवीं और बारवीं मे पड़ने वाले बच्चे ही अप्लाई कर सकते हैं।
- अप्लाई करने वाले बच्चों के माँ बाप की सालाना कमाई 6 लाख से काम होनी चाहिए।
- अप्लाई करने वाला 35 साल की उम्र से कम का होना चाहिए।
इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स :-
- आधार कार्ड
- चार फोटो (पासपोर्ट साइज)
- ID प्रूफ
- स्कूल ID कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- मोबाइल नंबर
- फॅमिली एनुअल इनकम सर्टिफिकेट
अप्लाई कैसे करें :-
- पंजाब फ्री स्मार्टफोन स्कीम मे आप ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते हैं।
- इसमें अप्लाई करने के लिए आपको अपने स्कूल मे जा कर अप्लाई करना होगा।
- आपको सभी बताये गए डाक्यूमेंट्स को लेकर अपने अपने पंजाब बोर्ड के स्कूल मे जाना होगा।
- स्कूल मे जब आप जाएंगे तो उधर आपको एक फॉर्म भरना होगा उस फॉर्म को ढंग से भरें और अपने डाक्यूमेंट्स को फॉर्म के साथ लगा दें और स्कूल मे सबमिट कर दें।
- आपको आपके स्मार्टफोन जल्दी ही पंजाब सरकार द्वारा मिल जाएंगे।
- या तो आपको स्कूल जा कर फ़ोन लेने होंगे या आपको आपके घर के पास फ़ोन दे दिए जाएंगे।
- एक बच्चे को एक ही फ़ोन मिलेगा।
- मे उम्मीद करता हूँ आपको मेरा आज का यह लेख अच्छा लगा होगा ऐसे और आर्टिकल देखने के लिए हमारी वेबसाइट को रोजाना देखते रहे।
फ़ार्म मशीनरी बैंक स्कीम 2020। Farm Machinery bank Scheme। ऑनलाइन अप्लाई |
सहाकार मित्र स्कीम 2020 । SAHAKAR MITRA Scheme। इंटर्नशिप ऑनलाइन रेजिस्टरी |