देश के पड़े लिखे बेरोज़गार युवाओं के लिए सरकार का तोहफा | SAHAKAR MITRA Scheme
- प्रिय देश वासिओं आजकल का समय बोहत आर्थिक मंदी वाला है।
- इस कोरोना महामारी से हर कोई परेशान है।
- हमारे देश के नेशनल कोआपरेटिव डेवलपमेंट निगम ने एक स्कीम शुरू की है।
- इस स्कीम का नाम है सहाकार मित्र स्कीम 2020 / SAHAKAR MITRA Scheme।
- SAHAKAR MITRA Scheme को आतम निर्भर अभियान के अंदर शुरू किया गया है।
- इसके जरिये हमारे देश के जो भी युवा है जो पढाई पूरी कर चुके है उन्हें इंटर्नशिप दी जा रही है।
- यह इंटर्नशिप क्वालिफिकेशन के हिस्सब से दी जायेगी।
- इसमे युवाओं को हर महीने कुछ स्टाइफंड अमाउंट भी दिया जाएगा।
- SAHAKAR MITRA Scheme की वजह से हमारे देश के कई युवा पढ़ाई के बाद अच्छी इंटर्नशिप कर पाएंगे।
- इससे उन्हें नोकरी पाने मे बोहत आसानी होगी और वह अच्छा काम भी सीख पायेंगे।
- इस स्कीम से युवाओं मे जोश बढ़ेगा ,डर कम होगा ,स्किल्स बढ़ेंगे और कंपनी मे कैसे काम होता है वो चीजें सीख पाएंगे।
सहाकार मित्र स्कीम 2020 :-
- हमारे देश के बोहत से ऐसे युवा है जो पड़े लिखे है और उनके पास रोजगार नहीं है।
- बोहत से ऐसे लोग भी है जो काम पड़े लिखे है पर कोई नोकरी नहीं है।
- कई बच्चों को किसी भी फील्ड का कोई एक्सपेरिएंस नहीं है।
- उन्ही बच्चों को थोड़ा काबिल बनाने के लिए इस स्कीम को लागू किया है।
- इसमें हमारे देश के युवा प्रैक्टिकल नॉलेज ले पाएंगे।
- कई युवा बोलने मे थोड़े कमज़ोर होते है पर टेक्निकल कामो मे बुहत तेज़ होते है।
- इस स्कीम से जोड़े रखने के लिए और इस स्कीम की तरफ प्रेरित करने के लिए बच्चों को कुछ रुपए इंसेंटिव के तोर पर दिए जाएंगे।
- सहाकार मित्र स्कीम 2020 का एक ही लक्ष्य है की हमारे देश के सारे युवाओं को रोजगार मिले और वह कुछ अच्छा सीख पाएं।
- इसके अन्तर्ग्रत बोहत से विभागों को इस स्कीम से जोड़ा गया है जैसे टेक्निकल ,एग्रीकल्चर,फाइनेंस ,ट्रेडिंग ,रूरल डेवलपमेंट इतयादि।
सहाकार मित्र स्कीम के फायदे :-
- इससे हमारे देश के युवाओ को बोहत कुछ सीखने का मौका मिलेगा।
- सहाकार मित्र स्कीम मे हर महीने 11000 रुपए इंसेंटिव अमाउंट इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को दिए जाएंगे।
- यह इंसेंटिव अमाउंट सिर्फ 4 महीनो तक ही दिया जाएगा।
- इसकी बदौलत युवा अपने अपने कामों मे होशियार बनेंगे।
- अपनी पसंदीदा नोकरी मे युवाओं को कुछ सीखने का मौका मिलेगा।
- युवाओं मे जागरूकता बढ़ेगी और मनोबल बढ़ेगा।
- जैसे ही युवाओं की इंटर्नशिप पूरी होगी उन्हें एक सर्टिफिकेट भी दिया जायेगी की इस बच्चे ने इधर से इंटर्नशिप की है और इसने इस इंटर्नशिप मे बोहत अच्छा काम किया है।
- इसके तहत हर कोई आत्मनिर्भर बनेगा और अपनी ज़िन्दगी मे कुछ अच्छा काम करेगा।
- इससे लड़के और लड़कियों दोनों को फायदा मिलेगा।
- इस योजना को शुरू कर के NCDC ने हमारे देश की युवा पीढ़ी के लिए नए नौकरी के अवसर खोल दिए है।
- इसकी सारी फंडिंग NCDC करेगी।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया SAHAKAR MITRA Scheme :-
- किसी भी धरम जाती के युवा इस SAHAKAR MITRA Scheme मे रिजिस्ट्रशन कर सकते है।
- जो भी इसमें अप्लाई करने वाले युवा कम से कम बारवी पास होने चाहिए।
- रिजस्ट्री करने वालों की आयु 60 वर्षो से कम होनी चाहिए।
- अप्लाई करने वाले भारत देश के ही नागरिक होने चाहिए।
- अप्लाई करने वाले एग्रीकल्चर , टेक्निकल या किसी IT की पढाई से ग्रेजुएट होने चाहिए।
- मास्टर डिग्री जैसे Mcom ,Msc ,MBA, Ma इतियादी वाले भी इसमें अप्लाई कर सकते है।
- सारी मार्क लिस्ट्स बारवी के बाद की आपको सरकारी वेबसाइट पर अपलोड करनी होंगी।
- लड़के और लड़कियाँ दोनों इस स्कीम मे अप्लाई कर सकते हैं।
इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स SAHAKAR MITRA Scheme :-
- आधार कार्ड
- फोटो (पासपोर्ट साइज)
- एजुकेशनल सर्टिफिकेट (जहां तक भी पड़े हूँ वो डाक्यूमेंट्स)
- ID प्रूफ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल ID
सहाकार मित्र स्कीम 2020 मे कैसे अप्लाई करें :-
आपको जानकर ख़ुशी होगी की इस स्कीम मे आप लोग ऑनलाइन घर बैठे अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आपको सरकारी वेबसाइट को खोलना होगा। जैसे ही आप सरकारी वेबसाइट को खोलेंगे तो उधर आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। उस पेज मे आपको एक ऑप्शन दिखेगा नई रिजस्ट्रेशन आपको उस ऑप्शन को खोलना होगा।
जैसे ही वो ऑप्शन खुल जायेगी तो आपके सामने एक इंटर्नशिप रेगेस्ट्रेशन का फॉर्म वाला पेज खुल जाएगा। आपको ढंग से उस फॉर्म को भरना होगा। अपना पासवर्ड याद कर लें या कहीं लिख कर रख लें। जैसे ही आप उस फॉर्म को भर के रिजस्टर कर देंगे वैसे ही आपकी ईमेल ID पे एक वेरिफिकेशन ईमेल आएगा।
आपको उस ईमेल को खोल के वेरीफाई पर क्लिक करना होगा और आपकी ईमेल ID वेरीफाई हो जायेगी। ईमेल ID वेरीफाई होने के बाद आपको लॉगिन करना होगा। लॉगिन का ऑप्शन आपको सरकारी वेबसाइट पे दिख जाएगा।
लॉगिन करने के लिए आपको अपनी ईमेल ID और अपना पासवर्ड डालना होगा। जैसे ही आप लॉगिन कर लेंगे आपके सामने एक और फॉर्म वाला पेज खुल जाएगा उस पेज पे आपका नाम लिखा होगा आपकी ईमेल ID लिखी होगी और आपकी एक ID भी लिखी होगी।
जो उस फॉर्म मे पूछा होगा वह आपको भरना होगा और याद रखें आपको फॉर्म ढंग से भरना होगा। फॉर्म मे आपको अपनी फोटो ,अपने सर्टिफिकेट्स,अपना आधार कार्ड सब अपलोड करना होगा। जैसे ही आप सब कुछ भर देंगे उसके बाद आपको सबमिट पे क्लिक करना होगा और आपकी रेगेस्ट्रेशन हो जायेगी। उसके बाद आपको ईमेल कर के इन्फॉर्म कर दिया जाएगा।
इम्पोर्टेन्ट डिटेल्स :-
नाम – – – – सहाकार मित्र स्कीम 2020
किसने शुरू की – – – – NCDC (National cooperative development corporation)
सहाकार मित्र स्कीम ब्रौशर – – – – हिंदी मे / IN ENGLISH
सरकारी वेबसाइट – – – – http://sip.ncdc.in/
मोबाइल नंबर – – – – +91-11- 26962478, 26960796