उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के लोगों के लिए शुरू की ऑनलाइन एफआईआर स्टेटस सेवा :-
मेरे प्यारे देश वासियों मैं आशा करता हूँ की आप सब लोग स्वस्थ होंगे और अपने अपने घरों मे होंगे। जैसा की आपलोग जानते हैं कोरोना महामारी ने पुरे देश को तंग करके रखा हुआ है। हर कोई व्यक्ति अब बाहर जाने से थोड़ा डर रहा है। इन्ही सब समस्याओं को देखते हुए सरकार ज़ादा से ज़ादा सरकारी निगमों को ऑनलाइन कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बोहत अच्छा काम किया है। आपलोगों को अब अपनी एफआईआर के स्टेटस को देशने के लिए बार बार पुलिस स्टेशन जाने की ज़रूरत नहीं। आप घर बैठे अपना एफआईआर स्टेटस सरकारी वेबसाइट पर देख सकते हैं। अपना एफआईआर स्टेटस ऑनलाइन देखने के लिए बस आपको अपना एफआईआर नंबर लेना पड़ेगा। एक बार आपने अपना एफआईआर नंबर ले लिया तो आपको बार बार पुलिस स्टेशन जाने की ज़रूरत नहीं। आप घर बैठे ही अपना एफआईआर स्टेटस देख पाएंगे।
क्या हैं इस उत्तरप्रदेश एफआईआर स्टेटस सेवा में :-
हमारे उत्तर प्रदेश के CM श्री योगी आदित्य नाथ जी ने इस ऑनलाइन सेवा की शुरुवात की हैं। इस ऑनलाइन सेवा मैं आप नई एफआईआर करवा सकते हैं और अपनी पुराणी एफआईआर का स्टेटस भी देख सकते हैं। अब किसी भी व्यक्ति को पुलिस स्टेशन बार बार जाने की ज़रूरत नहीं घर बैठ के ही सब काम करवा सकते है। बोहत से ऐसे लोग है जो किसी के खिलाफ एफआईआर करवाने के लिए पुलिस स्टेशन जाने से डरते है। तो अब वह आसान तरीके से किसी के भी खिलाफ ऑनलाइन रिपोर्ट लिखवा सकते हैं। यह योजना गाजिअबाद मे शुरू की जा चुकी हैं पिछले 7-8 महीनो से गाजिअबाद के लोग ऑनलाइन एफआईआर सेवा का फायदा उठा रहे हैं। उत्तर प्रदेश मे क्राइम रेट को देखते हुए अब इस सेवा को पुरे जिले मे शुरू कर दिया गया हैं।
उत्तर प्रदेश एफआईआर स्टेटस सेवा के फायदे :-
- उत्तर प्रदेश की जनता को इस ऑनलाइन सेवा से बोहत फायदा होगा।
- अब लोगों को पुलिस स्टेशन के चकर लगाने की ज़रूरत नहीं।
- घर बैठ कर ही वह अब अपनी एफआईआर का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- UP पुलिस की ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये आप अब एफआईआर करवा सकते हैं।
- पुलिस कर्मचारियों का भी काम आसान होगा और आम जनता का भी।
- कभी कभी पुलिस स्टेशन के चकर काट कर लोग बोहत परेशान होते हैं ख़ास कर बुज़ुर्ग इस लिए सरकार ने इस सेवा को शुरू किया हैं।
- इस से लोगों मे जागरूकता बढ़ेगी और क्राइम रेट भी कम होगा।
उत्तर प्रदेश एफआईआर स्टेटस सेवा का मकसद :-
- उत्तर प्रदेश ऑनलाइन एफआईआर स्टेटस सेवा का एक ही मकसद हैं की लोगों का टाइम बचे।
- पुलिस स्टेशन मे भीड़ भी कम होगी।
- जो लोग पुलिस स्टेशन मे जाने से डरते हैं उन लोगो के लिए यह एक बोहत अच्छी सेवा हैं।
- इसका मकसद उत्तर प्रदेश को मॉडर्नाइजेशन की तरफ करना हैं।
- डिजिटल इंडिया के अंदर इस प्रोग्राम को शुरू किया हैं। इस सेवा के शुरू होने से इसमें पारदर्शिता बढ़ेगी।
- यह एक बोहत अच्छी शुरुवात हैं अब लोगों को बार बार अपनी FIR के स्टेटस के लिए पुलिस स्टेशन मे जाने की ज़रूरत नहीं।
अपनी एफआईआर का स्टेटस कैसे चेक करें :-
इसके लिए आपको सबसे पहले पुलिस स्टेशन मे जाके अपनी एफआईआर का नंबर लेना होगा। जैसे ही आपके पास एफआईआर नंबर आ जाएगा फिर आप कही पे भी बैठ के अपना FIR स्टेटस देख सकते हैं। आप अपने गूगल प्ले स्टोर से UPCOP एप्लीकेशन डाउनलोड कर के उधर भी अपना FIR स्टेटस देख सकते हैं। इसके इलावा आप ऑफिसियल वेबसाइट पे जा के भी स्टेटस चेक कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको सरकारी वेबसाइट को खोलना होगा। उसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा उधर आपको यूजर नेम और पासवर्ड का ऑप्शन आएगा आपको उधर एक यूजर नेम भरना होगा और पासवर्ड डालना होगा। फिर कैप्चा कोड को भरना होगा और लॉगिन पे क्लिक करना होगा।
लॉगिन करके आपके सामने बोहत से ऑप्शन खुल जाएंगे। आपको FIR स्टेटस पे क्लिक करना होगा और अपना एफआईआर नंबर डालना होगा फिर आप अपना फिर स्टेटस देख पाएंगे।