UP विवाह ग्रांट स्कीम को मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी ने शुरू किया है। इस स्कीम में हर गरीब घर को 51000 रुपए दिए जाएंगे। जिस से वह अपनी बेटियों की शादी आराम से कर सकें। इस स्कीम मे सिर्फ SC,ST,OBC और माइनॉरिटीज घरों की लड़कियों को रखा गया है। हम आपको आज इस स्कीम की पूरी जानकारी देंगे जैसे :- डाक्यूमेंट्स क्या क्या चाहिए , कैसे अप्लाई करें , किधर अप्लाई करें और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया इतयादि।
बेटियों की शादी के लिए UP सरकार का तोहफा :-
- UP सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की लड़कियों के लिए इस स्कीम को शुरू किया है।
- इस योजना के लिए जब भी अप्लाई करें तो धयान रहे की जिस लड़की की शादी के लिए अप्लाई कररहे है उस लड़की की उम्र 18 या 18 साल से ज़ादा हो।
- जिस भी लड़के से उस लड़की की शादी हो रही हो उस लड़के की उम्र 21 या 21 साल से ज़ादा हो।
- इस स्कीम का फ़ायदा एक घर की सिर्फ 2 लड़कियों को ही होगा। इसका मतलब ये हुआ की सरकार एक परिवार की 2 लड़कियों के लिए ही पैसे देगी।
UP कन्या विवाह स्कीम मई ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें :-
- UP के जो भी गरीब लोग है और वह इस स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं तो वो अच्छी तरह से जान ले की वह गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले होने चाहिए।
- जो लोग गाँव मे रहते हैं उनकी सालाना कमाई 46080 रुपयों के ऊपर नहीं होनी चाहिए। और जो लोग शहर मे रहते हैं उनकी सालाना कमाई 56460 से ज़ादा नहीं होनी चाहिए।
- आप लोग इस स्कीम मे ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं। डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पे जाएँ और ऑनलाइन अप्लाई करें।
इस स्कीम का लक्ष्य :-
हमारे UP के कई लोग इतने गरीब हैं की पैसे की कमी होने के कारण अपनी बेटियों का विवाह कर ही नहीं पाते। उन लोगों की परेशानी को देख़ते हुए हमारे UP के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी ने इस स्कीम की शुरुवात की है। इस स्कीम का लक्ष्य है लोगों की नकारात्मक सोच को बदलना और UP की लड़कियों के भविष्य को सवारना। यह स्कीम बस SC,ST,OBC और माइनॉरिटीज घरों की बेटियों के लिए है।
UP कन्या विवाह स्कीम के फैक्ट्स :-
योजना — UP कन्या विवाह ग्रांट योजना
किसने शुरू की — CM श्री योगी आदित्य नाथ
इंसेंटिव अमाउंट — 51000 रुपए
किसे फायदा होगा — UP की लडकियां
सरकारी वेबसाइट — http://shadianudan.upsdc.gov.in/
सीधा बैंक खाते मे डालेंगे पैसे :-
इसमे जो ( इंसेंटिव अमाउंट ) पैसे हैं वह सीधा गरीब परिवार वालों के बैंक खाते मे दाल दिए जाएंगे। इसके लिए सबसे ज़रूरी चीज़ हैं बैंक खता। जिसके पास बैंक अकाउंट होगा वाली इसका फायदा उठा पाएंगे और अक्कोउट किसी सरकारी राष्ट्रीयबैंक मे हो। इस स्कीम मे आप तभी अप्लाई कर सकते हैं जब आपकी बेटी की शादी होने वाली हो। याद रखें इस स्कीम मे आप शादी से 90 दिन पहले या शादी के 90 दिन बाद तक ही अप्लाई कर सकते हैं। इस स्कीम मे लड़कियों को रुपयों के अलावा मुफ्त मेडिकल सुविधा भी दी जायेगी।
इस स्कीम के फायदे :-
इससे गरीब परिवार मे रहने वाले लोगों को अपनी बेटियों की शादी करवाने मे बोहत मदद मिलेगी। इस स्कीम से लोगों की सोच बदलेगी और वह बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। इस स्कीम मे सिर्फ SC,ST,OBC और माइनॉरिटीज मे आने वाली लड़कियों को रखा है। इस स्कीम की वजह से अब आपको किसी भी बैंक या आदमी से लोन लेने की कोई ज़रूरत नहीं। अगर आपने अभी तक इस मे अप्लाई नहीं किया हैं तो अभी सरकारी वेबसाइट पे जाके रजिस्टर करें और 51000 रुपए ले कर अपनी बेटियों की शादी आराम से करें।
कोन कोन इसे भर सकते हैं :-
लड़की UP की ही रहने वाली हो। SC,ST,OBC और माइनॉरिटीज मे आने वाली लडकियां ही इसे भर सकती हैं। गाँव मे जो गरीब परिवार रहते हैं उनकी सालाना इनकम 46080 रुपए से ज़ादा नहीं होनी चाहिए और जो गरीब लोग शहर मे रहते हैं उनकी सालाना इनकम 56460 रुपए से ज़ादा नहीं होनी चाहिए। जिस लड़की की शादी हो रही हैं उसकी उम्र 18 साल से काम नई होनी चाहिए और जिस लड़के के साथ हो रही हो उसकी उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स :-
बैंक अकाउंट
आधार कार्ड
जाति का सर्टिफिकेट
इनकम सर्टिफिकेट
आइडेंटिटी प्रूफ
फ़ोन नंबर
शादी का सर्टिफिकेट।
एक फोटो ( Passport size )
कैसे अप्लाई करें :-
- अप्लाई करने के लिए पहले सरकारी वेबसाइट पर जाएँ।
- जैसे ही वेबसाइट खुल जायेगी वहां पे एक रेगेस्ट्रेशन ऑप्शन दिखेगा।
- उसपे जाने के बाद आपको अपनी जाति को सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखेगा।
- वहां से अपनी जाति सेलेक्ट करें और उसपे क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने रेगेस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- रेगेस्ट्रेशन फॉर्म मे जैसे जैसे पूछा होगा वैसे वैसे उसे ठीक से भरें।
- फॉर्म मे आपको अपना आधार नंबर ,नाम और शादी की डेट भरनी होगी।
- सब कुछ भरने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें और उसका प्रिंटआउट निकलवा के अपने पास रख लें।
नयी रजिस्ट्रेशन के लिए डायरेक्ट इधर क्लिक करें :-
OBC केटेगरी ऍप्लिकेशन्स
जनरल, SC, ST केटेगरी ऍप्लिकेशन्स
माइनॉरिटी केटेगरी एप्लीकेशन